दो ठगों ने विवर को लगाया 26.63 लाख का चूना
पांडेसरा थाने में दोनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
सूरत। शहर के भाठेना क्षेत्र की मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-4 के दुकानदारों ने दलाल के साथ मिलकर विवर से 26.63 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। घटना के संदर्भ में पांडेसरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पांडेसरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ अलथान केनाल रोड स्थित वास्तु डिस्कवरी सोसायटी निवासी योगेशकुमार भोगीलाल पटेल विवर है। उनकी पांडेसरा के बमरोली रोड स्थित आकाश इंडस्ट्रियल सोसायटी में यूनिक फेब्रिक्स के नाम से पेढ़ी है।
अलथान केनाल रोड स्थित ग्रीन विक्टरी निवासी तथा भाठेना क्षेत्र की मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-4 में आरना फैशन के नाम से दुकान चलाने वाले अरविंद उर्फ़ अतुल भगवान वधासिया ने धर्मेश वेलवन नामक कपड़ा दलाल के साथ मिलकर वर्ष 2020में पीड़ित विवर का सम्पर्क किया।
उसके बाद समय पर पेमेंट चुकाने का वादा करके उधार में 26.63 लाख रूपये का ग्रे कपड़ा खरीदा था। समया अवधि पूरी होने के बाद भी ठगों ने पीड़ित के पेमेंट का भुगतान नहीं कर पलायन किया। पीड़ित विवर ने पांडेसरा थाने में दोनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।