
सूरत
डिंडोली में खुलेआम तलवार से केक काटने वाले दो युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था
शहर के डिंडोली इलाके में खुले में तलवार से जन्मदिन का केक काटने का वीडियो वायरल होने से सनसनी मच गई। बदमाशों को जैसे पुलिस का डर ही नहीं हो इस तरह बिन्दास्त खुले में जन्मदिन का तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई।
सूत्रों के मुताबिक डिंडोली के स्वस्तिक विला में रहनेवाला 19 साल का मयूर सुरेश ठाकोर और उसका चचेरा भाई सहित दोस्तों द्वारा खुले में जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बदमाशों ने तलवार से केक काटकर सोशल मीडिया में वायरल करने पर सनसनी मच गई।
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करके मयूर राठोड और नवसारी बाजार में रहनेवाला उसका चचेरा भाई शिवसिंह ठाकोर को तीन तलवार और रेम्बो चाकू के साथ गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।