
फोस्टा कार्यालय में यूको बैंक एमएसएमई कार्निवल का सफल आयोजन
टेक्सटाइल ट्रेडर्स एवं मैन्युफैक्चरर्स हुए शामिल
सूरत। शहर के रिंगरोड पर स्थित फोस्टा कार्यालय में आज 8 सितंबर 2025, सोमवार को फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) एवं यूको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई कार्निवल का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूको बैंक के महाप्रबंधक प्रेम शंकर झा ( एमएसएमई विभाग, मुख्य कार्यालय) एवं नीरज दापोरकर (जोनल मैनेजर, सूरत) विशेष रूप से उपस्थित रहे। फोस्टा की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही बड़ी संख्या में टेक्सटाइल ट्रेडर्स एवं मैन्युफैक्चरर्स भी शामिल हुए।
यूको बैंक द्वारा एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, बैंक और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए साझेदारी पर भी विशेष चर्चा हुई। उपस्थित व्यापारियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समयानुकूल एवं उपयोगी बताया।



