उज्जवल सिंह ने दौड़ और लंबी कूद में किया करहिया का नाम उज्जवल
गाजीपुर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नागपंचमी के दिन गाजीपुर जिला के करहिया नवली नगसर उतरौली में हुए खेलकूद कार्यक्रम में, 100 मीटर लंबी दौड़ तथा लंबी कूद में 21 फीट का छलांग लगाकर उज्जवल सिंह (जाकन) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पुष्पेंद्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र उज्जवल सिंह (जाकन ) ने अपनी मेहनत से इन सभी जगह के हुए खेल प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए सभी जगह प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसको देखकर पूरे जिले में आज चर्चा का विषय बना रहा।
उज्जवल सिंह ने एक ही दिन चार जगह प्रथम स्थान प्राप्त कर करहिया गांव का मान सम्मान बढ़ाया । गांव के लोगों ने गांव में मिठाइयां बांटी। ढोल बाजे के साथ उज्जवल( जाकन) का स्वागत किया। शाम को उज्जवल के घर के बाहर भारी संख्या में ग्राम वासी खुशी मनाते हुए नजर आए। साथ ही करहिया ग्राम का नाम करेगा रोशन , का नारा लगाया।
उज्जवल (जाकन) के पिता एक फौजी है। फौज में नौकरी करते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान करहिया प्रतिनिधि अजय सिंह, नचक सिंह ,पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य विकास सिंह, प्रिंस सिंह, झपटू सिंह , ओमप्रकाश सिंह ,मिंटू यादव, अमरिंदर सिंह, प्रकाश तिवारी, अखिलेश राम, रोहित खरवार ,रतन वर्मा ,चंदन वर्मा, करण यादव, संतोष यादव ,राकेश कुमार गुप्ता के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।