मातृशक्ति वंदना कार्यक्रम के तहत शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम का आयोजन नगर प्राथमिक शिक्षण समिति-सूरत एवं प्राथमिक शैक्षिक महासंघ-सूरत के संयुक्त उपक्रम द्वारा किया गया
सूरत। दुनियाभर में महिलाओं के सम्मान में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया। उस समय नगर प्राथमिक शिक्षा समिति-सूरत एवं प्राथमिक शैक्षिक महासंघ-सूरत के संयुक्त तत्वावधान में मातृशक्ति वंदना कार्यक्रम का आयोजन शहर में किया गया था। कार्यक्रम में नगर प्राथमिक शिक्षण समिति में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले तथा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण दिशा देने वाले शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
कतारगाम ललिता चौकड़ी स्थित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति शाला नंबर 289/290 में शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष स्वातिबेन सोसा के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। वहीं कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मौजूद शर्मिष्ठाबेन पटेल और लक्ष्मीबेन चोपारे ने वर्तमान समय में मातृ शक्ति की भूमिका के बारे में सुंदर विचार प्रस्तुत किए।
वहीं, नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की 22 महिला शिक्षिकाएं, जो विभिन्न विद्यालयों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं और जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है और जिन्होंने विद्यालय के विकास के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष योगदान दिया है। शिक्षिकाओं को भारती की तस्वीर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षण समिति के अध्यक्ष धनेशभाई शाह, सदस्य रंजनाबेन गोस्वामी, संजय पाटिल, अनुराग कोठारी, अरविंदकुमार काकडिया, राजेंद्रकुमार कापडिया, निरंजनाबेन जानी, विनोदकुमार गजेरा, यशोधर देसाई, राजेंद्रकुमार पटेल, राकेश भीकडिया, राकेश हिरपरा, ई.चा. उपशासनाधिकारी, नीमिशाबेन पटेल निरीक्षक रगीनीबेन दलाल, जागृतिबेन तवाथीया और प्राथमिक शैक्षिक महासंघ के सूरत अध्यक्ष महेशभाई पटेल, महामंत्री डॉ. दिनेश वाघ, संगठन मंत्री भाउसाहेब पाटिल सहित पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षिका उपस्थित रही। पूरे कार्यक्रम का संचालन मनीषाबेन और डोनिकाबेन ने किया।