सूरत में केंद्रीय रेल व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का सम्मान
सूरत। बुधवार को अग्रवाल विकास ट्रस्ट की मेजबानी में सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि अश्विनी वैष्णव- रेल एवं आई टी मिनिस्टर-भारत सरकार का ट्रस्ट एवं समस्त राजस्थान-हरियाणा समाज संस्थाओं द्वारा पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के भवन प्रांगण आगमन उपरांत, ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह-कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल व ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष गण सहित अन्य गणमान्यों ने आगवानी सह हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया।
अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने अपने स्वागत सम्बोधन मे मंत्री को सूरत शहर के औद्योगिक एवं व्यावसायिक महत्ता के परिपेक्ष मे अनुरोध किया कि रेलवे के माध्यम से गुड्स एवं पैसेन्जर यातायात जितना संभव हो सके, उसे और तीव्र एवं सुलभ बनाया जाय। साथ ही सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का सूरत मे स्टापेज ग्रांट किया जाए। इसी क्रम मे सचिव विनय अग्रवाल ने मंत्री श्री को ट्रस्ट की विगत व वर्तमान कार्य प्रवृत्तियों से अवगत कराया। साथ ही भावी योजना, एक अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल निर्माण व संचालन पर भी प्रकाश डाला।
समारोह दरम्यान मंत्री के द्वारा भारत सरकार महा टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ लक्ष्य पूरा होने के उपलक्ष्य मे ंअग्र समाज सूरत की सभी सामाजिक संस्थाओ जो टीकाकारण अभियान मे सहभागी हैं, उन्हे मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सूरत शहर के समस्त राजस्थान-हरियाणा समाज के लगभग 51 संस्थाओ द्वारा मंत्री का मोमेंटों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वरूप सी आर पाटिल-गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, दर्शनाबेन जरदोश रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री-भारत सरकार, हर्ष संघवी- गृह राज्यमंत्री-गुजरात सरकार, निरंजन झांझमेरा-सूरत शहर भाजपा अध्यक्ष, किशोर भाई बिंदल-सूरत भाजपा महामंत्री, परेश भाई पटेल उपस्थित रहे।