प्रादेशिकशिक्षा-रोजगार

शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष बनाए गए उपेंद्र राय, शिक्षकों में खुशी की लहर

मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एफ/ उत्तर- विभाग अंतर्गत जोगलेकरवाड़ी मनपा हिंदी शाला के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय शिक्षक तथा शिक्षक सेना के उपकार्याध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय को शिक्षको के हित में उत्कृष्ट कार्य करने तथा उनकी अतिशय लोकप्रियता को देखते हुए शिक्षक सेना के प्रमुख सलाहकार व शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष मंगेश सातमकर , शिक्षक सेना के अध्यक्ष के. पी.नाईक, महासचिव हनुमंत देसाई , कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सभी उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से कार्याध्यक्ष जैसे महत्त्वपूर्ण पद को प्रदान किया गया।

बता दें कि मनपा शिक्षण विभाग तथा शिक्षक सेना में अपनी कार्यशैली, गुणवत्ता तथा स्वभाव एवं नियोजन ,व्यवस्थापन तथा कुशल नेतृत्व की अग्रणी भूमिका निभाने वाले उपेंद्र प्रताप राय दीर्घ काल से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।शिक्षक सेना में उनके कार्याध्यक्ष पद पर पदोन्नति से उनकी लोकप्रियता के कारण बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग में शिक्षक सेना के अतिरिक्त अन्य सभी कर्मचारी संगठनों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

शिक्षक सेना के अतिरिक्त शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह,के.के.सिंह,योगेंद्र सिंह कौशिक,नरेंद्र बहादुर सिंह,शिक्षक वेल्फेयर असोसिएशन के अध्यक्ष के.पी.सिंह चौहान, दुर्गाप्रसाद मिश्र सेना के पूर्व कोषाध्यक्ष उमाशंकर दुबे, उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ महाराष्ट्र के अध्यक्ष राम सेवक पांडेय, मनपा शिक्षण विभाग के अधिकारियों पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र,अधीक्षक मुख्तार शहा,प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े ,शिक्षाविद रामहित यादव,पूर्व शिक्षा निरीक्षक जगदीश गायकवाड, श्रीमती प्रीति पाटिल, मधुकर माली , निरीक्षिका श्रीमती किरण डिसिल्वा , श्रीमती रेशमा जेढिया, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय , डॉ.नागेश पांडेय , राज्य पुरस्कृत भारत पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय,

मुख्याध्यापिका ,श्रीमती मोहिनी कावले, श्रीमती लीलावती सिंह ,ऊषा पथनवार, लक्ष्मी पोटे, जसपाल कौर ,जसवंत कौर पड्डा, प्रितपाल कौर अरोरा, सुशीला गुप्ता, नीलम पांडेय, राष्ट्रपति पदक विजेता हवलदार सिंह सहित शिक्षा, समाज तथा राजनीति से जुड़े तमाम लोगों ने श्री उपेंद्र राय को शिक्षक सेना के गौरवशाली एवं महत्त्वपूर्ण पद पर चयनित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button