गुजरात में 8 और 9 जुलाई को वैक्सीनेशन बंद
बुधवार को ममता दिवस के बहाने वैक्सीनेशन बंद रखने के बाद अब राज्य में अगले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार तक कोरोना वैक्सीशन अभियान बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 8 और 9 जुलाई को वैक्सीनेशन बंद रखा जाएगा। 7 जुलाई को ममता दिवस के बहाने टीकाकरण भी बंद कर दिया गया था। इस प्रकार जनवरी में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार लगातार 3 दिनों तक वैक्सीनेशन बंद रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले से सभी के मन में कई सवाल उठ रहे है। तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन तीन दिनों तक बंद रखे जाने से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि वैक्सीन तो कम नहीं पड़ गई? गुजरात को रोजाना चार लाख टीके की जरूरत है। जिसके मुकाबले दो लाख टीके मिल रहे है।
पहले गुजरात को 2 से 2.5 लाख टीके मिलते थे, जिन्हें केंद्र सरकार ने 10-12 दिन पहले बढ़ाया था। इसके अलावा पहले टीके के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी थ, जिससे टीकाकरण के लिए आने वालों की संख्या कम थी। सरकार ने जब से 18 से 45 वर्ष के लोगों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं किए जाने से वैक्सीनेशन केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। जिसके मुकाबले टीके की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।