
गुजरात
गुजरात में वाव- थराद नया जिला बनेगा, नई 9 मनपा की भी घोषणा
फिलहाल बनासकांठा जिले में 14 तहसील है
नए साल के आगमन के साथ ही गुजरात में 33 की जगह 34 जिले हो गए। साथ ही 9 नई मनपा को मंजूरी मिलने से अब कुल 17 मनपा के साथ गुजरात में 50 फीसदी से ज्यादा शहरीकरण हो गया है। बनासकांठा जिले को विभाजित कर थराद – वाव को नया जिला बनाया गया है, जिसमें थराद जिले का मुख्य केंद्र रहेगा।
फिलहाल बनासकांठा जिले में 14 तहसील है, जिसमें से अब 8 तहसील को थराद – वाव जिले में शामिल किया जाएगा। बनासकांठा का मुख्य केंद्र पालनपुर है। वाव – थराद नया जिला घोषित होने पर इसमें वाव, भाभर, थराद, धानेरा, सुईगाम, लाखणी, दियोदर और कांकरेज शामिल होगा। वहीं पालनपुर, दांता, अमीरगढ, दांतीवाडा, वडगाम, डीसा हाल का जिला बनासकांठा में ही रहेंगे।
साल 2027 चुनाव के पूर्व सीमांकन बदलेगा, जिसके कारण विधानसभा के सीट 182 से बढ़ सकते है।