मनोरंजन
बदलापुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने उमड़े ग्रामीण
जौनपुर। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नीलभ तिवारी क्रिएशन एक ऐसा नाम है, जिसका काम बोलता है। एक साल में 12 फिल्म अर्थात लगभग हर महीने एक भोजपुरी फिल्म बनाने का रेकॉर्ड कायम किया है।
तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र उपाध्याय को शूटिंग स्पाट पर बताया कि सइया है जादूगर रिलीज़ होने की तैयारी में है। बधइया बाजे मोरे अंगना की साठ प्रतिशत शूटिंग पुरी हो चुकी है।
पिया जी के आंगन आगामी फिल्म होगी। इनके पिता अंजनी तिवारी 1974 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चूके है। तीन पीढी से भोजपुरी फिल्म में सक्रिय हैं।
उन्होने बताया कि बधइया बाजे मोरे अंगना एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी वन्श प्राप्ति के इर्दगिर्द घूम रही है। बुधवार को बक्सा बाजार के पास कोटवा गांव में शूटिंग देखने ग्रामीण लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।