विवर को ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट के पिता-पुत्र ने लगाया 14.4 लाख का चूना
पिता-पुत्र सहित तीन जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत। न्यू बोम्बे मार्केट स्थित ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट के ठग दूकानदार पिता-पुत्रो ने विवर को 14.4 लाख का चूना लगाया होने का मामला सामने आया है।
कतारगाम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ वेसु के वीआईपी रोड स्थित गोकुल पेरेडाइज़ अपार्टमेन्ट निवासी दिलीप चंपकलाल रगड़ावाला कपड़ा विवर है। उनकी कतारगाम के वस्तादेवदी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास शिव टेक्सटाइल तथा रोबिन टेक्सटाइल के नाम से फैक्ट्री है।
न्यू बोम्बे मार्केट स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में श्री श्याम एजेंसी के नाम से व्यापारी करने वाले अशोक सत्यनारायण शर्मा तथा पुत्र रवि शर्मा ने प्रबंधक उमेश उर्फ़ ब्रिजेश के साथ मिलकर वर्ष 2021में पीड़ित व्यापारी का सम्पर्क किया। उसके बाद तय समय पर पैसो का भुगतान करने का झांसा देकर उधारी में 14.4 लाख रूपये का ग्रे कपड़ा खरीदा था।
समय की अवधि पूर्ण होने के बाद भी ठगों ने पैसो का भुगतान नहीं कर दुकान बंद कर पलायन हो गए। इस मामले में विवर की शिकायत पर कतारगाम पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।