ओड़िसा में 3 करोड़ गांजा मामले में वांछित आरोपी सूरत से गिरफ्तार
ओड़िसा के गंजाम जिले में पकड़े गए 3 करोड़ कीमत के गांजा मामले में पिछले छह माह से फरार मुख्य सरगना को क्राइम ब्रांच ने कतारगाम गजेरा सर्कल से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक ओड़िसा के गंजाम जिले के पाट़्टुपुर पुलिस ने पिछले 30 को सूचना के आधार पर खापरागंडा निवासी संतोश मल्लिक के मकान में छापा मारा था और 3 करोड़ रूपये कीमत का 3159 किलो ग्राम गांजा का जत्था जब्त करके गिरफ्तारी की थी। ओड़िसा पुलिस के पूछताछ में संतोश के गांजे में धंधे में संजय हारी गौड़ा साझेदार होने का बाहर आया था। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करे इससे पहले ही संजय ओड़िसा से भागकर सूरत आ गया था।
इस बीच सूरत क्राइम ब्रांच टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें मिली सूचना के आधार पर कतारगाम गजेरा सर्कल लेक गार्डन निकट से संजय हारी गौड़ा को गिरफ्तार किया। संजय ओड़िसा से सूरत भागकर आने के बाद हीरा कारखाने में हीरा कारखाने में नौकरी करता था। क्राइम ब्रांच ने संजय गौड़ा को गिरफ्तार करके ओडिसा के पट्टापुर पुलिस को कब्जा सौंपने की कार्यवाही कर रही है।