
सूरत
हरिओम मार्केट के व्यापारी से माल खरीदकर वेस्ट बंगाल के व्यापारी ने की ठगी
सूरत। हरिओम मार्केट में कान्हा क्रिएशन के व्यापारी से वेस्ट बंगाल के व्यापारी ने 4.40 लाख का माल खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू राजहंस सीफोनिया में रहने वाला और रिंगरोड हरिओम मार्केट में कान्हा क्रिएशन के संचालक 24 साल के राहुल जेकिशन मोहनानी ने गतरोज तोहेदुर शेख (टी.एस. एन्टरप्राइज के प्रोपाइटर मोमीनपरा कलीयाचक्र अलीपर मालडा वेस्ट बंगाल ) के खिलाफ फरियाद दर्ज कराई है।
इसमें बताया कि आरोपी तोहेदुर शेख ने पिछले 21 जून 2021 से 3 सितंबर 2021 तक 4,40,407 का दुपट्टा का माल खरीदने के बाद पेमेंट का भुगतान नहीं करके धोखाधड़ी की थी।