सूरत
उमरड़ा डाकघर के तहत आठ गांवों की महिलाओं को लाभ दिया गया
सूरत जिला के तहत उमरपाड़ा की उमरड़ा पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा 8 गांव की महिलाओं को भारत सरकार के महिला योजना जैसे कि 1 से 10 साल की लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्ध पेंशन योजना, विधवा सहाय योजना, आईपीपीबी के तहत डिजिटल खाता की जानकारी दी।
उमरड़ा डाकघर के तहत आठ गांवों की महिलाओं को लाभ दिया गया। डाकघर में खाता खोलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही बीपीएम जेएम वसावा, एबीपीएम तरुणकुमार नकुम ने आठ गांवों की महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक सूरत जिले के आई.पी. ओ वर्षा खराड़े रहे।