
वूमेन बॉक्स क्रिकेट लीग का हुआ आयोजन
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता हेतु आयोजन
सूरत, बी केग ग्रुप द्वारा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता हेतु वूमेन बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे से वेसू स्थित सी बी पटेल बॉक्स क्रिकेट टर्फ पर किया गया | लीग में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। लीग में जिसा टीम विजेता एवं वी ट्रेंड्ज टीम उपविजेता रहीं | दोनों टीमों को कप के अलावा साक्षी पाराशर को बेस्ट बैटर और वूमेन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
बी केग के संस्थापक पूनम पाराशर और डॉ मुकेश पाराशर ने बताया कि यह टूर्नामेंट लेडीज में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया। कार्यक्रम में संजय सरावगी और ऋतु राठी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश माहेश्वरी एवं पल्लवी माहेश्वरी ने किया | आयोजन के दौरान दर्शकों ने आयोजन का लुफ्त उठाया एवं इस मौके पर सभी के लिए खाना, अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी थी |