RR टेक्सटाइल मार्केट में पार्सल मजदूरी शुल्क में वृद्धि की मांग के साथ मजदूर हड़ताल पर
शनिवार से सारोली स्थित RR टेक्सटाइल मार्केट के पार्सल ढुलाई मजदूरों द्वारा पार्सल ढुलाई शुल्क में वृद्धि करने की मांग के साथ हड़ताल पर चले गए हैं। सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हुई हैं वही उसकी तुलना में पिछले तीन चार वर्षों से मार्केट में पार्सल ढुलाई शुल्क में कोई भी वृद्धि नहीं कि गई बढ़ती महंगाई को देखते हुए पार्सल ढुलाई शुल्क में वृद्धि करने की अत्यंत आवश्कयता हैं।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि शुल्क वृद्धि के संबंध में यूनियन द्वारा गत जुलाई माह में ही मार्केट प्रबंधन को पत्र भेजकर मजदूरी दरों में वृद्धि करने का अनुरोध किया गया था प्रबंधन द्वारा जुलाई माह में ही मजदूरी शुल्क में वृद्धि का ऐलान करने बाद भी व्यापारियों ने बढ़ी हुई दरे नहीं दी जिसके पश्चात हमे हड़ताल का मार्ग अपनाने के लिए विवश होना पड़ा हैं।