युवक को बीवी और साले ने जबरदस्ती गौमांस खिलाकर आत्महत्या के लिए किया मजबूर, मामला दर्ज
फेसबुक से खुला खुदकुशी का राज
गुजरात के सूरत में दो माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जबरदस्ती गौमांस खिलाकर प्रताडि़त करके आत्महत्या के लिए किया मजबूर किया गया। मृतक की माता की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उधना पटेल नगर निवासी सोनल अली और उसके भाई मुख्तार अली ने मिलकर गोडादरा निवासी 27 वर्षीय युवक रोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
लूम्स कारखाने में काम करने वाले रोहित के सोनम अली के साथ प्रेम संबंध थे। वह सोनम अली और उसके भाई मुख्तार अली के साथ उधना पटेलनगर में ही रह रहा था। इस बीच गत 27 जून को दोपहर दो बजे उसने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। शव बरामद होने पर उधना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। उस समय प्राथमिक पड़ताल में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।
कुछ समय पूर्व गोडादरा क्षेत्र में रहने वाली मृतक की माता को रोहित के मित्रों के जरिए पता चला कि उसने सोशल मीडिया में अपना सुसाइड नोट पोस्ट किया था। इसमें रोहित ने अपनी मौत के लिए उत्तरप्रदेश के औरेया जिले करचाला गांव की मूल निवासी सोनम अली और उसके भाई मुख्तार अली को जिम्मेदार ठहराया था। उसने लिखा था कि वे उसे जबरन गौमांस खिलाकर प्रताडि़त करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर उधना थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी और सालें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।