
सूरत : भेस्तान तीन रास्ते पर ट्रक चालक ने महिला कांस्टेबल को कुचला
सूरत जैसे हादसों का शहर बन गया हो, ऐसा शहर में दिनोंदिन बढ़ते सड़क हादसे प्रतित हो रहा है। सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांडेसरा इलाके में वाहन चेकिंग कर रही तीन पुलिसकर्मियों को ट्रक चालक ने चपेट में लिया। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य को मामूली चोटें आईं।
भेस्तान तीन रास्ते पर देर रात महिला पुलिसकर्मी सहित तीन लोग वाहन चेकिंग कर रहे थे। एक रिक्शा चेकिंग दौरान ट्रक जीजे-16-एवी-8200 के चालक ने रिक्शा सहित तीन जनों को चपेट में लिया। जिसमें मूल बनासकांठा निवासी और सूरत के पांडेसरा स्थित सांईबाबा सोसायटी में रहनेवाली लीनाबेन बचु खराडी उम्र 32 की मौके पर ही मौत हो गई। लीनाबेन पांडेसरा पुलिस थाने में कांस्टेबल के तौरपर कार्यरत थी। हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस कांस्टेबल गोविंदभाई दूर घसीटे गए थे। उनके साथ तैनात होमगार्ड निलेश पाटिल ने ट्रक रोकने का प्रयास करने पर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी का काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया। ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश का रहनेवाला बधिया मंगलिया भूरिया को गिरफ्तार किया है। मृतक पुलिसकर्मी लीना खराडे को सूरत सिविल अस्पताल में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पांडेसरा पुलिसकर्मी सहित लोगों ने सेल्यूट करके श्रद्धांजलि दी।