
धर्म- समाज
श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 141 यूनिट ब्लड संग्राहित
सूरत। श्री श्याम भक्त मित्र मंडल सूरत द्वारा 14वां विशाल रक्तदान शिविर रविवार 08 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अंजनी हॉल श्री श्याम मंदिर, वीआईपी रोड वेसू सूरतधाम पर आयोजन किया गया। श्री श्याम भक्त मित्र मंडल के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोवर्धन मोदी, सह सचिव राकेश खटोड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर में 153 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 141 दाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर में अध्यक्ष सुशील अग्रवाल (बोरावड़), संयोजक मातादीन काबरा, सम्पत पोद्दार एवं संरक्षक गण, ट्रस्टी, सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य एवम आमंत्रित सदस्य सहित फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम सहित संस्थाओं के अग्रणी उपस्थित रहे।



