
धर्म- समाज
सतगुरू बाबा रामदास महाराज का 150वां जन्मोत्सव मनाया गया
महान कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया
सूरत शहर के रामनगर सिन्धी काॅलोनी में स्थित निजधाम जयबाबा आश्रम में संत सतगुरू बाबा रामदास महाराज का 150वां जन्मोत्सव भव्यातिभव्य रूप से मनाया गया। जिसमें श्री गुरुग्रंथ साहेब के अखंड पाठ प्रारंभ के साथ दिल्ली शहर से पधारे भाईसाहेब नानिकराम जी एवं संत बाबा चमनजीत सिंघ लालजी द्वारा महान कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों श्रद्धालु जुड़े एवं अहमदाबाद से पधारे कोमल दीदी के सत्संग के साथ उल्हासनगर के दयाल भगत एवं अनमोल मनवाणी का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ब्राह्मण भोजन के पश्चात अखंड पाठ साहेब के भोग साहेब का आयोजन किया गया एवं उसके पश्चात हजारों श्रद्धालुओं में भंडारा भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। जयबाबा बालक मंडली के रंगारंग कार्यक्रम के साथ पल्लव के साथ जन्मोत्सव की शुभ पुर्णाहुति की गई।