भारत
देश में कोरोना के 2.35 लाख नए मामले: IIT के प्रोफेसर ने कोरोना को लेकर कहीं यह बात
देश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते बढ़े संक्रमण के बीच आईआईटी कानपुर के सीनियर प्रोफेसर मणिन्द्र अग्रवाल ने यह दावा किया है कि देश में कोरोना पीक 25 जनवरी को आ गया है।
उन्होंने अपने मेथेमेटिकल मॉडल के आधार पर दावा किया है कि संक्रमण अब धीमा हो जाएगा और देश में संक्रमण की संख्या 25 फरवरी के बाद 10,000 से कम हो जाएगी।
इस समय देश में कोरोना की लहर के कारण संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 2.35 लाख नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अभी भी 20 लाख एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.39 हो गया है।