विप्रसेना सूरत द्वारा आयोजित महारक्तदान शिविर में 601 यूनिट ब्लड संग्रहित
सूरत। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विप्रसेना सूरत द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन गोडादरा स्थित विप्रसेना कार्यालय के प्रांगण में किया गया। इस रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान शिविर में 601 यूनिट संग्रहित किया गया। विप्रसेना के सूरत जिला युवाध्यक्ष जय शर्मा ने बताया कि किरण हॉस्पिटल द्वारा 189, न्यू सिविल हॉस्पिटल द्वारा 113, वोलेंटरी ब्लडबैंक सम्मिमेर हॉस्पिटल द्वारा 94, सेवियर ब्लडबैंक द्वारा 102, सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लड सेंटर द्वारा 103 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
विप्रसेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में सर्वसमाज का योगदान रहा तथा विप्रसेना आगे भी अन्य संस्थाओं के समन्वय से समाजोपयोगी कार्य करती रहेगी। सूरत में सामाजिक कार्य मे विशिष्ट योगदान देने वाले मानव सेवा संघ छाँयड़ों के अध्यक्ष भरत भाई शाह तथा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव ओमर का उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष तोलाराम सारस्वत, प्रदेश प्रभारी सज्जन महर्षी, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित,योगेंद्र शर्मा, मेघराज पंचारिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लालचंद सारस्वत, रमेश खटोड,कार्यक्रम प्रभारी श्री राम सारस्वत (डाढ़ी), सहप्रभारी संपत व्यास, योगेश दाधीच, कार्यकारी अध्यक्ष चैनसुख खंडेलवाल, महामंत्री गोरीशंकर ओझा, संगठन मंत्री महावीर सारस्वत, सुनील शर्मा,दुर्गाशंकर सेवग,गिरधारी वैष्णब, युवा कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय, महामंत्री राहुल ओझा, जितेश उपाध्याय, लक्की पालीवाल ,कृष्णा जोशी, प्रीतेश वैष्णव, निर्मल वैष्णव, जीतु तावनिया, सुखराम दिवाकर, पुरुषोत्तम शर्मा,किशोर सारस्वत, दिलीप पारीक,नारायण दाधीच,पवन भोजासर,दीपक खण्डेलवाल, रामवतार शर्मा,लीलाधर खंडेलवाल, रामनारायण, मयंक, विष्णु,रघुबीर खंडेलवाल,रामगोपाल खंडेलवाल, किशन कलवारिया, प्रकाश व्यास,कान्हा पारीक, श्याम राजपुरोहित,सुभाष रावल,कैलाश गौड,हितेश शर्मा,लकी वैष्णब,कैलाश वैष्णव, दिनेश महर्षि आदि की उपस्थिति रही। मंच संचालन जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया।