सूरत जिला माहेश्वरी सभा का आय-व्यय का ब्यौरा पेश
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के कार्यकारी मंडल के सप्तम सत्र की पहली वार्षिक साधारण सभा रविवार 12 मई 2024 को सम्पन्न हुई। वार्षिक साधारण सभा माहेश्वरी भवन सिटी लाइट में हुई। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि सुबह के सत्र में सर्वप्रथम कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अन्तर्गत आने वाली सभी बारह क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष सचिव एवं कार्यसमिति सदस्यों ने भाग लिया।
इसमें मुख्य वक्ता मधुसूदन गांधी प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र माहेश्वरी सभा एवं महासभा प्रशिक्षण शिविर प्रभारी सतीश चरखा थे। दूसरे सत्र साधारण सभा कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य सदस्यों द्वारा भगवान महेश की वंदना से की गई। जिला सभा अध्यक्ष पवन बजाज ने समाज द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।
जिला सभा सचिव अतिन बाहेती ने सत्र 2023-24 मे सम्पन्न हुए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं विभिन्न समाज प्रकल्पों में भामाशाहों द्वारा किये गये सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया एवं समाज की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी ने सत्र के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं ओपन हाउस संचालन जिला संगठन मंत्री मुरली लाहोटी ने किया।
बैठक में अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के कार्यसमिति सदस्य मुरली सोमानी, कार्यकारी सदस्य सुरेश तोषनीवाल, सुरेश काबरा, श्याम भंडारी, राधाकिशन मूंदड़ा,रंगनाथ भट्टड़, किशोर बाहेती, महेंद्र झंवर, जिला उपाध्यक्ष टीकम असावा, विजय भट्टड़, परसराम मूंदड़ा सहित समाज के अन्य प्रबुद्ध सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन भगवती गगड द्वारा किया गया।धन्यवाद प्रस्ताव सह-सचिव महेश खटोड़ द्वारा किया गया।