सूरत से द्वारकाधीश मंदिर तक 7 दिवसीय गीता यात्रा का आयोजन
भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, गुजरात क्षेत्र, सूरत के तत्वधान में बैठक आयोजित की गई
सूरत। भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, गुजरात क्षेत्र, सूरत के तत्वधान में बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में संस्थान बेहतर भारत के निर्माण एवं मानवाधिकारों की रक्षा हेतु के उद्देश्य से प्रभावी शासन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि लोक संवाद कार्यक्रमों का आधार मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा, भारत के संविधान की प्रस्तावना, संवैधानिक नागरिक कर्तव्य और भगवद्गीता का कर्मविज्ञान होगा।
गौरतलब है स्थापना वर्ष 2005 से राष्ट्रीय सुरक्षा, मानवाधिकारों की रक्षा और राजनीति में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए वैचारिक क्रांति अभियान 25 दिसंबर को साबरमती जेल से शुरू हुआ था। वर्ष 2012 में द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात से नंद निकेतन टाउनशिप, हजीरा, सूरत तक 7 दिवसीय गीता मार्च का आयोजन किया गया था।
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि सूरत से द्वारकाधीश मंदिर तक 7 दिवसीय गीता यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेशभाई शाह, महासचिव अश्विन सोरठिया और प्रवक्ता कल्पेश रावल के नेतृत्व में गीता यात्रा का आयोजन किया जाएगा।