धर्म- समाज
श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 79वी यात्रा सम्पन्न
ज्येष्ठ (वट पूर्णिमा के पावन पर्व पर संघ द्वारा 79 वी यात्रा आज 14/6/2022 मंगलवार धूमधाम से निकाली गई मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए। आज यात्रा के लाभार्थी बबलू सिंह, नरेन्द्रसिंह (मोदीजी) सुपुत्र दशरथसिंह छोटा नरेना और अखण्ड ज्योत प्रसाद के लाभार्थी किशोरसिंह तगाजी साथुआ,भवरसिंह भीमाजी मकाणा पादरा सभी लाभार्थियों का सम्मान संघ की ओर से मांगूसिंह हेमावास,अर्जुनसिंह मोरखा सवाई सिंह खारसी, प्रवीणसिंह मादा, राजुभाई आदर्श ,नरपतसिंह सुकरलाई द्वारा किया गया।
यात्रा संघ सयोंजक – महेंद्रसिंह राजपुरोहित नेताजी में आगामी कार्य और योजना और व्यक्तव्य दिया। RYF अध्यक्ष प्रकाशभाई बरलूट यात्रा में पधारे सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया।