
शिव भक्ति के साथ दिखा देश भक्ति का रंग : अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा ने निकाली तिरंगा कावड़ यात्रा
सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा विशाल तिरंगा कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को सुबह सात बजे से किया गया। इस मौके पर सुबह नावड़ी ओवरा पर कावड़ की पूजा की गयी एवं जल भरा गया। इसके पश्चात् यात्रा रवाना हुई।
यात्रा के दौरान प्रत्येक कावड़ पर तिरंगा ध्वज लगा था। यात्रा के दौरान हाथो में कावड़ एवं तिरंगा झंडा लिए सैकड़ो भक्त भगवान शिव का गुणगान करते व भारत माता की जयकार करते हुए चल रहे थे। यात्रा में डीजे एवं जिवंत झाकिया भी ट्रस्ट द्वारा सजाई गयी थी। यात्रा के दौरान युवा एवं महिला वर्ग का उत्साह देखने लायक था।
सभी भक्त शिव भोले का गुणगान करते हुए सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन स्थित गौरी-गणेश मंदिर पहुंचे एवं बाबा का जल से अभिषेक किया। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी।
इस मौके पर ट्रस्ट के संजय सरावगी, प्रमोद पोद्दार, राहुल अग्रवाल, शशिभूषण जैन, अर्जुनदस अग्रवाल, श्याम फागलवाला, विनोद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुभाष बंसल एवं युवा शाखा के नीरज अग्रवाल महिला शाखा अध्यक्ष सुधा चौधरी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।
तीस मीटर का तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया की कावड़ यात्रा के दौरान तीस मीटर का तिरंगा लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा के सदस्यों द्वारा पूरी यात्रा के दौरान तिरंगे झंडे को पड़के रखा। इस दौरान अनेकों भक्तों ने हाथों में छोटे तिरंगे झंडे भी थामे रखे एवं भारत माता की जयकार लगाई। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।