बिजनेससूरत

CMAI गारमेंट कॉन्क्लेव 2025 : सूरत को गारमेंट हब में बदलने की दिशा में एक पहल

फैशनोवा 2025 एक भव्य फैशन शो में सस्टेनेबिलिटी और क्रिएटिविटी का संगम होगा

सूरत में होने जा रहा है गारमेंट उद्योग का सबसे परिवर्तनकारी आयोजन क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) – गुजरात क्षेत्रीय कार्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी (IDT) के संयुक्त प्रयास से “CMAI गारमेंट कॉन्क्लेव एवं फैशनोवा 2025” का आयोजन 5 जलाई 2025 को सूरत स्थित अवध यूटोपिया में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक में किया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए CMAI के रीजनल चेयरमेन अजय भट्‌टाचार्य ने बताया कि यह एक राष्टीय स्तर का कॉन्क्लेव है जो पहली बार सूरत में आयोजित हो रहा है। जिसमें देशभर से गारमेंट उद्योग के प्रमुख लीडर्स, सरकारी प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित ब्रांड्स एवं विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह आयोजन सूरत को एक उभरते हुए गारमेंटिंग हब के रूप में पहचान दिलाने के साथ-साथ सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उद्योग के भविष्य से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन हेतु एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

मुख्य आकर्षणः

– उद्योग विशेषज्ञों की पैनल चर्चा एवं व्याख्यान होगा। देश के प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे: पैंटालून्स, वेस्टसाइड, अरविंद ग्रुप, SOCH, जेड ब्लू, रेमंड एथनिक और पेपरमिंट -इनके प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे तथा सूरत के गारमेंट उद्योग की भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

सरकारी सहभागिता:

गुजरात सरकार द्वारा गारमेंट उद्योग से संबंधित नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जो सूरत के टेक्सटाइल एवं अपैरल सेक्टर के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। SIDBI द्वारा एमएसएमई योजनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र (UNIDO) के प्रतिनिधि सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) पर चर्चा करेंगे। FYND, बेंगलुरु से आमंत्रित वक्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस क्षेत्र में बड़े प्रभाव पर प्रकाश डालेंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान सचिन इंडस्ट्रीयल कॉ ऑ सोसायटी सेक्रेटरी मयूर गोलवाला, आईडीटी के निदेशक अशोक गोयल, अनुपम गोयल और अंकिता गोयल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button