
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी कवास में 52 वां स्थापना दिवस मनाया गया
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी कवास में 10 मार्च को 52वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी कवास के मुख्य महाप्रबंधक (कवास एवं एसएससी, प.क्षे.-1) देबब्रत पॉल ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल परेड ग्राउन्ड में परेड की सलामी ली तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कार्यो को प्रशंसा की।
इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बल सदस्यों द्वारा हथियार से निपटने और फायर डेमोस्टेशन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया तथा सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहायक कमाण्डेन्ट लोकेष चन्द्र, एनटीपीसी कवास के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजय दाते, महाप्रबंधक (एसएससी-वित्त) सी.एस. गणेश, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पी. श्रीधर तथा एनटीपीसी कवास के अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक सुरक्षा बल के बल के सदस्य एवं उनके परिवारगण उपस्थित थे।