गाय विश्व की माता है – कपिला दीदी
गाय पूरे विश्व की माता है। माता की तन , मन , धन से सेवा करना हमारा धर्म और कर्म दोनों है। यह बात कही परम गौ-भक्त कपिला दीदी ने। श्री सलासर हनुमान सेवा समिति एवं सभी गौ -भक्तों की ओर से आयोजित गौ -कृपा कथा के अवसर पर व्यासपीठ से गौ – भक्तों को कथा का अमृत रसपान करा रही हैं।
उन्होने कहा कि शादी -विवाह के अवसर पर जैसे बहन -बेटी को उपहार देते हैं वैसे ही गौ माता को चुनरी का भेंट देकर लापसी खिलाकर उन्हें तृप्त करना चाहिए। दीदी जी राजस्थान में गायों पर आयी भयंकर बीमारी के इलाज के लिए धन एकत्रित करने के उद्देश्य के लिए कथा का रसपान करा रहीं हैं।
उन्होंने सूरत के गौ -भक्तो को गाय माता की सेवा में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। 33 कोटि देवी -देवता का वास एकमात्र गौ माता के शरीर में होता है।समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भक्तों सेवा में तत्पर हैं। समिति के मंगल जी ने सभी गौ -भक्तों एवं सूरतवासियों से 25 अगस्त तक प्रतिदिन 3 -6 बजे तक आयोजित इस में पधारकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।