उत्तर प्रदेश में जुलूस के दौरान हुआ हादसा, करंट लगने से 6 की मौत
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारावफात जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस जुलूस में हाई वोल्टेज की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 9, 2022
घटना बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के भगडवा मासूपुर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार बारात की लॉरी में लगी लोहे की रॉड हाईटेंशन बिजली के तार को छू गई। लोहे की रॉड हाईटेंशन तार से टकराते ही ठेले में करंट लग गया और सात लोग उसकी चपेट में आ गए। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलूस रात को दो बजे समाप्त हुआ। पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे लड़के पाइप से लदी लॉरी को पड़ोस के गांव ले जा रहे थे, तभी वे हाईटेंशन लाइन में फंस गए। एक दूसरे को बचाने की कोशिश में पांच लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है। उनके मुताबिक हादसा अचानक हुआ और इसमें किसी की गलती नहीं है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।