
सूरत आड़तिया कपड़ा एसोसिशन की 11 फरवरी शाम 5 बजे मिलेनियम मार्केट, साका कार्यालय, E-4225-26 में बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमे सर्वसम्मति से निम्न बिंदु पारित किए गए।
1- यदि कोई फर्म का प्रोपराइटर माता या पिता हैं,और उसकी मृत्यु के पश्चात उसका पुत्र / पुत्री, यदि फर्म का नाम वही हैं,तो 2100/ देकर मेंबरशिप में अपना नाम चेंज करके continue कर सकता हैं।
2- यदि पति या पत्नी की प्रोपराइटर शिप की फर्म हैं,तो मृत्यु पश्चात् उसकी पत्नी या पति 2100/ देकर अपनी मेंबरशिप नाम देकर continue कर सकते हैं।
3- यदि प्रोपराइटर को अपनी फर्म का नाम change कराना हो तो 31 मार्च तक 500/- और 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल 2023 से 2100/- देकर नाम चेंज कर सकता हैं।
4- यदि किसी के पास GST नही हो,तो वह अपनी फर्म या प्रोपराइटर शिप की बैंक चेक की फोटो कॉपी संलग्न कर सकता हैं,आधार कार्ड,और पैनकार्ड अनिवार्य हैं।
5- नए आजीवन सदस्य बनाने का कार्य चालू कर दिया गया हैं,जिसकी सदस्यता शुल्क 5100/- आजीवन हैं।
6- होली मिलन समारोह 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक ठंडई,और पकोड़ी का आनंद लेते हुए आनंद के साथ मनाने का मिलेनियम मार्केट में करना तय हुआ।
7- बाहर के व्यापारियों का विश्वास एजेंटो की बजाय आडतियो पर बढ रहा है, ऐसे मे आडतिया संस्था को और भी मजबूत करने पर जोर दिया गया।
8. अध्यक्ष ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सक्रिय होकर संस्था को मजबूत करने की अपील की।