शहर के वेसु में रहने वाले और मेनेक्वीन का कारोबार करने वाले व्यापारी को अमरोली गणेश नगर में अपने घर में बुलाकर स्पा संचालिका और उसकी दो बेटियों ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर पूरी रात बंधक बनाया। इस व्यापारी से घर की चाबी लेकर घर से नकदी और गहने समेत 25 लाख 42 हजार का सामान लूट लिया और वकील के पास ले जाकर कोरनाकाल में उधार रुपए लिए होने का लिखान करवाकर चेक भी लिखवा लिए थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेसु ग्रीन इलाके में रहने वाले नरेश भंसाली मेनेक्वीन बनाने का व्यवसाय करते हैं। दो संतानों के पिता इस व्यापारी ने 2010 में पत्नी को कैंसर में गवा दिया था। 2 साल पहले उनके दोस्त दिनेश के जरिए अमरेली इलाके में रहने वाली और वेसु में स्पा चलाने वाली कोमल (बदला हुआ नाम) के संपर्क में आया था। दोनों के बीच मित्रता हो गई। उसकी दोनों बेटियां भी इस व्यापारी के घर आती जाती रहती थी और उसे पिता कहती थी।
पिछले 9 मार्च के सुबह 10:30 इस व्यापारी को कोमल की बड़ी बेटी का फोन आया और खुद को बीमार बताने पर व्यापारी उसके घर पहुंचा था। व्यापारी युवती के साथ रूम में था तब कोमल ने अपने तीन साथियों के साथ पहुंच गई और दोनों बेटियां और साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उसके पास से मोपेड और घर की चाबी ले ली।
व्यापारी को अमरेली में पूरी रात बंधक बनाकर उसके पास से कोरोना काल में उधार रुपए लिए होने का लिखान लिखवा लिया और 5 – 5 लाख के चेक भी लिखवा लिए थे। इतना ही नहीं व्यापारी के घर जाकर नगदी और गहने समेत 25.43 लाख की लूट चलाई थी। दूसरे दिन मुक्त किए गए व्यापारी दुष्कर्म के झूठे मामले फसाने की धमकी से डर गया।
हालांकि शनिवार को दोस्तों व रिश्तेदारों से चर्चा के बाद वह अमरोली थाने पहुंचे और महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट व साजिश रचने की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने महिला व उसकी दो नाबालिग बेटियों को हिरासत में लिया है।