
धर्म- समाज
सर्वजातीय सामूहिक विवाह रविवार को, 30 से अधिक जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
सूरत। गायत्री विकलांग मानव मण्डल, वड़ोदरा द्वारा रविवार को 13 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 30 से अधिक युगल एक साथ विवाह सूत्र में बंधेंगे।
गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष व मण्डल के कोषाध्यक्ष गजानन्द राठी ने बताया की रविवार 26 मार्च को सुबह 8 बजे से समा सावली रोड़ स्थित लक्ष्मीबा पार्क,वड़ोदरा में सर्वजातीय सामूहिक विवाह में नव दम्पतियों को निःशुल्क विवाह प्रमाण पत्र व विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद अभिभावकों का बोझ कम करना है। जिसमे सूरत से माहेश्वरी समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
समाजसेवी जगदीश कोठारी ने बताया की कन्यादान के साथ नवदम्पतियों को सुभाशीष देने के लिए सूरत से माहेश्वरी समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।।