लोग अयोध्या में राम मंदिर बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तब सूरत के ज्वैलर्स ने चांदी का राम मंदिर बनवाया है। साइज के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है। पूरा राम मंदिर चांदी से बना हुआ है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। पहली नजर में ऐसा लगता है कि शिल्पकारों ने इस चांदी के राम मंदिर को बहुत अच्छे से तैयार किया है।
लोगों की भगवान राम में बहुत आस्था है और लोग इस प्रतिकृति को देखकर वास्तव में बहुत खुश हो रहे है, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर भी बन रहा है। चांदी के इस राम मंदिर में नक्काशी का काम इतना किया गया है कि नक्काशी के कुशल कारीगरों ने राम मंदिर के डिजाइन की प्रतिकृति तैयार की है।
डी खुशालदास के जौहरी दीपकभाई चोकसी ने कहा कि हमने इस राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए बनाया है। सबसे पहले हमने इस राम मंदिर को लकड़ी में तैयार किया। उसके बाद हमने इसे बार-बार संशोधित किया और अंत में हमने एक डिजाइन को अंतिम रूप दिया जो कि ज्वलंत मंदिर के समान है।
चांदी के राम मंदिर की कीमत
राम मंदिर का वजन 600 ग्राम से लेकर 3.5 किलोग्राम तक है। 600 ग्राम चांदी के राम मंदिर की कीमत 70 हजार रुपए और 3.5 किलो चांदी के मंदिर की कीमत 5.45 लाख रुपए है।