राजस्थान में मेले के दौरान एक गंभीर हादसा सामने आया है। अजमेर के कुंदन नगर में डिजनीलैंड में मंगलवार को केबल टूट जाने से राइड 30 फीट की ऊंचाई से गिर गई।
इस घटना में 7 बच्चों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस राइड में कुल 25 लोग बैठे थे। हादसे के बाद राइड संचालक सहित सभी दुकानदार मेला छोड़कर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। कुंदन नगर इलाके में 27 फरवरी से शुरू हुआ दरबार डिजनीलैंड 28 मार्च को खत्म होने वाला था। हालांकि आज मंगलवार शाम करीब 7 बजे राइड में 25 लोग बैठे थे। अचानक तार टूट गया और राइड ऊंचाई से गिर गई।
पता चला है कि इस घटना में घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार को जांच के निर्देश दिए हैं कि हादसा कैसे हुआ और हादसे की वजह क्या थी।