अब दो रूटों पर दौड़ेंगी बीआरटीएस बस,श्रमिकों को मिलेगी राहत
सूरत शहर- जिले में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी थी। कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या घटने से मनपा प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है। शहर-जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या घटने से मनपा प्रशासन की ओर से महानगरपालिका के दो रूटों पर बीआरटीएस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया। बीआरटीएस बस सेवा दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। इस बस सेवा से श्रमिकों को राहत मिलेगी।
कोरोना से पूर्व बीआरटीएस रूटों पर मनपा की ओर से 600 से ज्यादा बसेस दौड़ायी जाती थी। अब कोरोना का संक्रमण घटने से क्रमशा धीरे-धीरे बस सेवा शुरू की जाएगी।
सूरत उधना दरवाजा से सचिन और खरवरनगर से ओएनजीसी बस सेवा आज से शुरू होगी। इन दो रूटों पर कुल नौ बसेस दौड़ेंगी। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बस में 50 प्रतिशत यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बीआरटीएस बस सेवा शुरू किए जाने से श्रमिकों को राहत मिलेगी।