आज नहीं खुलेंगे टेक्सटाइल मार्केट
सूरत में मिनी लॉकडाउन के बंद टेक्सटाइल मार्केटों के खुलने को लेकर सोमवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चैंबर और फोस्टा की वर्चस्व की लड़ाई में मंगलवार को मार्केट खुलेगा या नहीं? इसको लेकर व्यापारी असमजंस की स्थिति में रहे। इसे लेकर फोस्टा के पदाधिकारी खफा थे। चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मार्केट को कुछ समय तक खोलने के लिए गुहार लगाई थी। जिसके कारण कलक्टर ने 10 और 11 तारीख को कपड़ा मार्केट सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मार्केट खुलने की मंजूरी दी। यह मैसेज वायरल होते ही व्यापारी एकदूजे को फोन करके जानकारी हासिल करने लगे। इस फैसले के कारण व्यापारियों में नाराजगी साफ दिखायी दी, क्योंकि फोस्टा ने पहले ही 12 मई तक मार्केट बंद रखने का समर्थन किया था। व्यापारियों का कहना था कि फोस्टा ही मार्केट का फैसला करेगी। सोमवार शाम को फोस्टा के पदाधिकारी कलक्टर और पुलिस कमिश्रनर कार्यालय में उच्च अधिकारियों से मिले और उनके सामने अपना पक्ष रखा।
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 10 और 11 तारीख को मार्केट खोलने का ऑर्डर रोक दिया। जिससे आज मार्केट नही खुलेंगे।