
सूरत। शनिवार को ब्रिटिश सरकार के डिप्टी हाई कमिश्नर स्टीफ़न हौकिंग ने पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल का दौरा किया | उनके साथ ब्रिटिश हाई कमीशन के मिलिंद गोडबोले एवं नंदिता राजपूत भी थी। लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने सभी का स्वागत किया।
इस दौरान पूरे डेलिगेशन ने कपडे की प्रोसेस को समझा। दौरे के दौरान डिप्टी हाई कमिश्नर स्टीफ़न हौकिंग ने लंदन और भारत के बीच में व्यापार को लेकर विस्तृर्त चर्चा की। उन्होंने लंदन के बड़े ब्रांड यहाँ पर कैसे उत्पादन कर सके एवं यहाँ के ब्रांड्स में सुविधा दे आदि पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने रक्षा क्षेत्र, हैवी इंजीनियरिंग, फैशन आदि में दोनों तरफ से व्यापार हो सकने पर जोर दिया।
अपने दौरे के दौरान ब्रिटिश सरकार के डिप्टी हाई कमिश्नर स्टीफ़न हौकिंग ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए आमंत्रण दिया।