
शिक्षा-रोजगार
निकेतन में मेहंदी एवं केशगुफ़न प्रतियोगिता का आयोजन
सूरत। वराछा कमल पार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन में गौरी पूजन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बेहद अलग अंदाज में मनाया जाता है। आज स्कूली छात्राओं को अपने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलाओं को सीखना भी बहुत जरूरी है। बेटियां जीवन में अपनी आंतरिक शक्तियों के बारे में सोचें और उनका सर्वोत्तम उपयोग करें और अपने वित्तीय जीवन में भी व्यावसायिक उन्नति के उद्देश्य से विद्यालय में केस गुफ़ान एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जूरी पैनल द्वारा तय किए गए विजेता छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्री राजिताबेन तुम्मा, प्रबंधक श्री धीरूभाई परडवा और निदेशक श्री चंदूभाई भलाला ने लड़कियों को रचनात्मक शक्तियों को विकसित करने, आर्थिक और व्यावसायिक मूल्यों को विकसित करने की शुभकामनाएं दीं।