
धर्म- समाज
परशुराम जन्मोत्सव पर विप्र फाउंडेशन सूरत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम
वर्तमान कोविड की स्थिति को देखते हुए परशुराम जयंति पर सूरत अध्यक्ष घनश्याम सेवग के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे को ॐ नंदेश्वर। गौशाला में गौशाला के नियमित कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने गायों को लापसी एवं चारा खिलाकर गौ सेवा की ।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन द्वारा गौशाला में 10 टन चारा गुड़ एवं लापसी की सेवा भी गायों के भेंट की तत्पश्चात गौशाला में ही भगवान परशुरामजी की पूजार्चना एवं आरती करके कोरोना काल मे दिवंगत हुए सभी आत्माओं की शांति के लिए तथा जो अभी वर्तमान में इस महामारी से ग्रसित है उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई
इसके बाद पर्वत पाटिया खेतेश्वर सर्कल पर जरूरत मंदो को भोजन कराया गया एवं वृद्धाश्रम में जरूरी दवाई भेंट की। उल्लेखनीय है कि विप्र फाउंडेशन द्वारा हर महीने वृद्धाश्रम में जरूरी दवाईयां प्रदान की जाती है।

शाम को सभी विप्र बंधु अपने अपने घर पर भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना की एवं रात्रि दीपक जलाकर मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन ,युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ के अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही साथ ही ॐ नंदेश्वर गौशाला के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग रहा ।