बिजनेस

धनी शुरू कर रहा है, 25 लाख परिवारों के लिए मुफ्त कोविड केयर दवाइयों का वितरण

सूरत: धनी एप ने 25 लाख परिवारों के लिए 90 करोड रुपए की किंमत के कोविड केयर स्वास्थ्य किट्स का नि:शुल्क वितरण शुरू किया है, जो कि 50 लाख पुख्त उम्र के व्यक्तियों को काम आएगा। प्रत्येक कोविड केयर स्वास्थ्य किट के अंदर 2 व्यक्तियों के लिए रोगनिरोधक दवाइयाँ होगी। धनी एक डिजिटल एप है जो इंडिया बुल्स ग्रुप के बिजनेस ऑफ हेल्थ केयर पर आधारित है। यह किट मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेर द्वारा सूचित मार्गदशिका के आधार पर तैयार की गई है। यह  कोविड-19 के शुरूआती दौर में रोगनिरोधक दवाई के रूप में काम आएगी। हर किट में पूरे एक महिने की दवाइयाँ  जैसे कि विटामिन सी, विटामिन डी3, जिंक और पेरासिटामोल (बुखार या शरीर – दर्द हो तो) की गोलियां हैं जो व्यक्ति की रोग प्रितकारक शक्ति को बढाएगी। जो परिवार इस अभियान का लाभ लेना चाहता हो, वह या तो धनी एप पर जाएँ या pharmacy.dhani.com पर लोगऑन करे और अपने नि:शुल्क आर्डर का पंजीकरण करवाए।

धनी हेल्थ केयर के अध्यक्ष श्री निखिल चारी का कहना है, ”इस किट का इस्तेमाल रोग प्रितकारक शक्ति को बढाने में सहायता करेगा परिवार, किसी भी प्रकार की सलाह और मार्गदर्शन के लिए नि:शुल्क वीडियो कंसल्टेशन द्वारा धनी डॉक्टरों के साथ जुड़ सकता है।’’

इस मुद्दे पर जुड़ते हुए चीफ मेडिकल ऑफिसर-धनी हेल्थ केयर, डॉक्टर स्मिता दाश कहती हैं – ”ऐसा नहीं कि यह किट सम्पूर्ण कोविड केयर का विकल्प नही है, लेकिन यह कोविड केयर के शुरूआती दौर के लिए है जो कि शरीर में रोग प्रितकारक शक्ति बढाएगा और वह सभी वाइरल इन्फेक्शन को रोकने में मदद करेगा।’’

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button