अपराध शाखा क्रमांक 3,की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 9 लाख की मालमत्ता बरामद
विरार। मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में पिछले काफी दिनों से बढ़ रही चोरी और घरफोड़ी की घटनाओं के बीच अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 लाख रुपए मूल्य की मालमत्ता बरामद की है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विरार फाटा परिसर में रहने वाले औरंगजेब मनिहार के घर में से 23 जुलाई को अज्ञात चोरों ने 1,27,000 रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो शातिर चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमीन अब्दुल रज्जाक शेख तथा प्रफुल्ल संग्राम गायकवाड है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर से 1,10,000 रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किया है। 24 जुलाई को घटी दूसरी घटना में नालासोपारा पूर्व के चैंपियन कंपाउंड में रहने वाले पारसमल मोहनलाल जैन के घर में से अज्ञात चोरों ने 2,16000 रुपए मूल्य की मालमत्ता चुरा ले गए।
पुलिस ने तत्काल जांच करते हुए जीतू शंभू सोनी नामक एक शातिर चोर को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 7,89,300 रुपए की मालमत्ता बरामद की है। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण , मुकेश तटकरे, सचिन घेरे, सागर बारवकर, मनोज सकपाल तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।