पहली बार सूरत धाम से खाटू धाम निकाली जाएगी डाक निशान यात्रा
पद यात्रा में चलने वाले सभी श्याम भक्तों का दस लाख रूपये का दुर्घटना बिमा समिति द्वारा किया जायेगा
सूरत शहर से श्री श्याम प्रचार सेवा संघ डूमस सूरत की ओर से पहली बार सूरत धाम से खाटू धाम डाक निशान यात्रा निकाली जाएगा। 18 फरवरी, 2024 को दोपहर 1 बजे यात्रा श्याम मंदिर सूरत धाम से डाक निशान यात्रा रवाना होगी। पद यात्रा का रजीस्ट्रेशन 19 सितंबर 2023, मंगलवार, सुबह 11 बजे से शुरू होगा। 950 किलोमिटर की यह डाक निशान यात्रा बिना रूके चलेगी और 10 दिनो में अपने निर्धारित समय अनुसार खाटूश्याम पहुचेगी।
श्री श्याम प्रचार सेवा संघ के बसंत खैतान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यात्रा में 2 निशान रहेंगे- एक बाबा श्याम का रहेगा और सालासर हनुमान जी का रहेगा। यात्रा में सूरत से कुल 50 लोग शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान संस्थापक संदीप बंसल, अध्यक्ष सुशील बंसल, उपाध्यक्ष रूपेश गोयल, मनोज शेरेवाला, सचिव आशुतोष जैन, सीए सुमित, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, बसंत खैतान, आनंद, रोहित बंसल, राहुल गुप्ता, संदीप भिवानीवाला, अंकित अग्रवाल और मोनू अग्रवाल उपस्थित रहे।
डाक निशान यात्रा का रूट
कामरेज, अंकलेश्वर, बडोदा, वासद, डाकोर, मोडासा, श्यामला जी, होते हुवे राजस्थान के बिचिवाडा, खेडवाडा, उदयपुर, नाथद्वार, केलवा, भीम, व्यावर, किशनगढ़, दूधु, जयपुर,चौमू, रींगस से खाटू धाम पहुंचेगी। यात्रा के सभी पडाव पर श्याम भक्तो द्वारा एवं सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थानों द्वारा भव्य स्वागत किये जाएंगे। तोरन द्वार पहुचने के बाद वहाँ से बाबा की भव्य पालखी यात्रा खाटु धाम मंदिर के लिए प्रस्थान होगी जहाँ पर जाकर सूरत के श्याम प्रेमी बाबा के दरबार में निशान चढ़ायेंगे।पद यात्रा में चलने वाले सभी श्याम भक्तो का दस लाख रूपये का दुर्घटना बिमा समिति द्वारा किया जायेगा।
यात्रा के रास्ते में यह सेवाएं दी जाएंगी
– बाबा श्याम का भव्य रथ चलेगा।
– भोजन प्रसाद की व्यवस्था पूरी यात्रा में रहेगी।
– स्लीपर एसी बस की व्यवस्था रहेगी।
– मेडिकल की व्यवस्था रहेगी
पद यात्रियों के लिए व्यवस्था
गाडियों के पीछे रेडीयम स्टीकर लगाना। आधुनिक लाइटस लगी हुई गाड़ीयो का उपयोग करना। पद यात्रियों के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था, खाने पीने कि व्यवस्था। यात्रा के मार्ग में आनेवाले शहरों, कसबों, गांव में समिति द्वारा संबंधित व्यक्तियों से और प्रशासनिक विभागों से जरूरत की सभी व्यवस्थाओ के लिए बात करली गई है।
भव्य पालकी यात्रा
तोरन द्वार पहुचने के बाद वहाँ से बाबा की भव्य पालखी यात्रा खाटु धाम मंदिर के लिए प्रस्थान होगी जहाँ पर जाकर सूरत के श्याम प्रेमी बाबा के दरबार में निशान चढ़ायेंगे।
यात्रा का उद्देश्य
बाबा श्याम को कलयुग का अवतारी कहा गया है कलयुग के देव का पुरे भारत वर्ष में प्रचार प्रसार करना लोगों कों धर्म के प्रति जोड़ना मुख्य उद्देश है। इसीलिए समिति का नाम श्री श्याम प्रचार सेवा संघ रखा गया है।