ग्लोबल टेक्सटाइल्स मार्केट के व्यापारी का 50.70 लाख रुपये में पलायन
पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया
सूरत। शहर के डभोली रोड इलाके में रहनेवाले वीवर्स ने समय पर पेमेंट का वादा कर वराछा ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में खोडलकृपा क्रिएशन के प्रोपराइटर ने कपड़ा दलाल के साथ मिलकर कुल 52.37 लाख का माल खरीदा था। जिसमें से 1.67 लाख रूपये का पेमेंट चुकाने के बाद बाकी के 50.70 लाख रूपये चुकाये चुका दुकान और मोबाइल बंद कर फरार हो जाने से धोखाधड़ी का मामला पुलिस थाने में पहुंचा है।
वराछा पुलिस के मुताबिक मूल बोटाद के राणपुरा तहसील की जारेला गांव निवासी और हाल सूरत शहर में डभोली रोड जहांगीरपुरा ब्रिज के पास शुकनश्री अपर्टामेंट में रहनेवाले प्रदिप परसोत्तम चकलासिया कपड़ा कारोबार से जुड़े है। प्रदिप का कपड़ा दलाल नीरव गांधी ने सम्पर्क कर अपने पास अच्छे व्यापारी है और वे समय पर पेमेंट चुका देंगे। आप मेरे व्यापारियों के साथ काम करो ऐसी लुभावनी बाते कर विश्वास और भरोसा जीता।
नीरव गांधी की बातों में आकर प्रदिप ने पिछले 28 फरवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 से तक उनके नम्य टैक्स, ध्यान टैक्स, राही टेक्स, प्रांशु टेक्स नामक फर्म में से उमरवाड़ा ग्लोबल मार्केट में खोडलकृपा क्रिएशन नामक फर्म के मालिक अजय कुमार बचु बाबरिया (निवासी, धर्मनंदन सोसाइटी, शेखपुर रोड वेलंजा ) ने कुल 52,37,293 रूपयों का ग्रे कपड़ा भेजा था।
जिसमें से अजयकुमार ने 1,67,128 रुपये का भुगतान कर दिया, जबकि शेष माल के 50,70,165 रुपये की बार-बार मांग के बावजूद उन्होंने भुगतान नहीं किया, झूठे वादे किये और समय बिताकर दुकान और मोबाइल बंद कर फरार हो गए। प्रदीपभाई चकलासिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खोडलकृपा अजय कुमार बाबरिया और कपड़ा दलाल नीरव गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।