इस्कॉन पांडव सेवा जन्माष्टमी का महोत्सव मनाएंगा
भगवान की अलग-अलग लीलाओं को झांकियां, भगवान की भव्य झूला, ड्रामा ,भरतनाट्यम, डांस सहित होंगे कार्यक्रम
सूरत। शहर के पर्वत पटिया क्षेत्र में डुंभाल फायर स्टेशन के पास स्थित पुंजन प्लाजा में इस्कॉन पांडव सेवा द्वारा जन्माष्टमी का महोत्सव 7 तारीख दिन बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। केंद्र के अध्यक्ष अजय नरशिमा दास ने कहा कि सायं 7 बजे से सुमधुर कीर्तन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत होगी। तत्पश्चात भगवान की महा आरती, उसके बाद भगवान का अभिषेक पंचामृत और फूलों के रस द्वारा प्रारंभ होगा, जो सभी दर्शनार्थियों को अभिषेक करने का सौभाग्य मिलेगा और यह रात को 11:00 बजे तक चलेगा।
इस दौरान भगवान की अलग-अलग लीलाओं को झांकियां, भगवान की भव्य झूला, ड्रामा ,भरतनाट्यम, डांस, अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने की खुशी में राम दरबार होगा और सभी भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी। तत्पश्चात 12:00 बजे भगवान की भव्य आरती होगी। उन्होंने ये भी बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेंटर को लाइट से सजाया जाएगा और छप्पन भोग की व्यवस्था रहेगी।