सूरत

साकेत के सजेशन बॉक्स की पहल से पुलिस और व्यापारियों की बीच दूरियां घटेगी : पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर

व्यापारियों की पुलिस संबंधी शिकायतों को आसानी से प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास

सूरत। एशिया की सबसे बड़ी सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों की टेक्सटाइल मार्केट्स में पुलिस संबंधी शिकायतों को प्रशासन तक आसानी से पहुंचा सके इस हेतु से साकेत ग्रुप और पुलिस प्रशासन ने कपड़ा मार्केट्स में सजेशन बॉक्स का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर के हाथों सोमवार शाम सहारा दरवाजा के निकट स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में किया गया।

सजेशन बॉक्स के लोकार्पण अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए सूरत पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने बताया कि साकेत के सजेशन बॉक्स की पहल से पुलिस और लोगों की बीच दूरिया घटेगी। व्यापारी अपनी शिकायतों को सजेशन बॉक्स के जरिये हम तक पहुंचा सकेंगे। शिकायतों पर पुलिस उचित कार्यवाही करेगी। इससे बाहरी राज्यों से आनेवाले व्यापारियों में भी विश्वास बना रहेगा कि कोई हमसे चिटिंग नहीं करेगा और उनमें डर भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के इकोनॉमिक सेल ने फंसा 70 से 80 करोड़ रूपये रिटर्न करवाया है।

व्यापारियों की पुलिस संबंधी शिकायतों को आसानी से प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास

साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया ने बताया की टेक्सटाइल मार्केट्स की पुलिस संबंधी शिकायतों को सजेशन बॉक्स के जरिये आसानी से प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। व्यापारी पुलिस के पास जाने से कतराते हैं। कई बार व्यापारी सामाजिक कारणों की भी शिकायत करने से बचते हैं। अब व्यापारी सजेशन बॉक्स में अपनी शिकायत लिखकर डाल सकेंगे और पुलिस उनकी मदद कर सकेगी। इसके साथ ही साकेत की ओर से सूरत सिटी पुलिस, ग्लोबल मार्केट ,सूरत जिला टेक्सटाइल टांसपोर्ट लेबर यूनियन,किरण होस्पिटल एवं फोस्टा के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया।

विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट्स के लिए सजेशन बॉक्स वितरित किए

शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने ग्लोबल मार्केट परिसर में लगाए गए सजेशन बॉक्स का लोकार्पण किया। और व्यापारियों को सजेशन बॉक्स के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सलाबतपुरा, वराछा व पुणा थाने के विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट्स के लिए व्यापारियों को सजेशन बॉक्स वितरित किए गए।

इनकी रही उपस्थिति

सूरत पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर, ज्वाइंट सीपी वबांग जमीर , डीसीपी भगीरथ गढवी, डीसीपी भक्ति ठाकर, एसीपी पीके पटेल, एसीपी चिराग पटेल, पीआई ए.एन गाबानी, पीआई बीआर रबारी, पीआई महेश और ग्लोबल मार्केट के ललित शाह, अमरभाई, अनिल रूंगटा, व्यापारी अग्रणी और फोस्टा महामंत्री दिनेश कटारिया, फोस्टा डायरेक्टर नानालालजी, दिनेश बोगर, हर्षराज जैन, जगदीश कोठारी, महेंद्रसिंह भायल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, नवलेश अग्रवाल, ओमजी गांधी, शिवराज पारेख सहित पदाधिकारी,

सूरत जिला टेक्सटाइल टांसपोर्ट लेबर यूनियन के उमाशंकर मिश्रा, देव प्रकाश पांडे, ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, अमित खंडेला, साकेत ग्रुप के सुशील पोद्दार, विक्रमसिंह शेखावत, राम रतन बोहरा, रामअवतार पारीक, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, शक्तिसिंह तंवर, चैनसुख, बिश्नोई, सुभाष चौधरी, प्रमोद शर्मा,बहादुर सिंह,डुंगर सिंह,और बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button