सूरत : अग्रवाल विकास ट्रस्ट– नए सभा-कक्ष का उदघाटन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट,सूरत – नए सभा-कक्ष का उदघाटन 10 सितंबर 23, प्रातः 11 बजे सिटीलाइट विस्तार स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर, ट्रस्ट के नए सभाकक्ष का अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सह-सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षगण सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भगवान श्रीगणेश के वंदन-स्मरण के साथ किया गया।
ट्रस्ट, महाराजा अग्रसेन भवन व्यवस्थाओं को बदलते परिवेश एवं ट्रेंड के मुताबिक निरंतर विकसित व नवीनीकरण करते रहता है। इसी क्रम में एक अत्याधुनिक आडिओ- विजुवल व अन्य साज-सज्जा से सुसज्जित नया सभाकक्ष, भवन व्यवस्थाओं को और उन्नत एवं सुविधाजनक बनाता है।
ट्रस्ट अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि नया सभाकक्ष जिसमें एक साथ 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ट्रस्ट कार्यकारिणी की बैठकों के अलावा, सर्व समाज/सस्थाओं, कारपोरेट इत्यादि के मीटिंग के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। आशा है सर्व समाज अग्रसेन भवन की उन्नत व्यस्थाओं से और लाभान्वित होगा।