
श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा चार दिवसीय भादी अमावस का आयोजन 12 से
सूरत। श्री शक्ति धाम सेवा समिति (श्री राणी सती मंदिर) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादी अमावस 2023 का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सराफ एवं सचिव मुरारी लाल सुरेका ने बताया कि तय कार्यक्रमों के अनुसार 12 सितंबर मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे से अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, मंगल पाठ, नृत्य नाटिका प्लैटिनम हाल सरसाना सूरत में होगा।
इस दरम्यान सौरव माधुकर एंड पार्टी कोलकाता द्वारा नित्य नाटिका और मंगल पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगल पाठ में शामिल होने वाली 900 महिलाओं को चुनरी दी जाएगी। दादी जी का प्राकट्य स्थल राजस्थान के झुंझुनू में 350 वर्ष पूर्व हुआ था। 12 सितंबर एवं 15 सितंबर को विशेष भंडारा होगा।
बुधवार 13 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे से श्री राणी सती मंदिर सिटी लाइट में सुंदरकांड पाठ होगा। जबकि 14 सितंबर गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से श्री राणी सती मंदिर सिटी लाइट में कमल, जावा फूल से सदस्य एवं ट्रस्टियों द्वारा चरण पादुका अभिषेक एवं ज्योत, भजन किया जाएगा।
14 सितंबर को ही शाम 5:00 बजे से मंदिर परिसर में ही शाम 5 से 7 बजे तक गायक सत्तू जी राधे-राधे एवं रात्रि 8 बजे से अमित शेरावत एण्ड पार्टी सूरत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
शुक्रवार 15 सितंबर को प्रातः 5:00 बजे से धोक जात का आयोजन श्री राणी सती मंदिर सिटी लाइट में होगा। प्रातः 6 बजे से श्री दादी जी का अभिषेक होगा। दोपहर 2:30 बजे से अमावस ज्योत और मंगल पाठ होगा। श्रीमती कुसुमलता झुनझुनवाला व श्रीमती बबीता अग्रवाल मंगल पाठ की वाचन करेंगी।
शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से ज्योत, भजन का कार्यक्रम होगा। जिसमें स्थानीय कलाकार राकेश अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर गोपालभाई, संतोष जी, सुशील मालानी, सुभाष टिबडेवाल, विश्वनाथ पचेरिया आदि मौजूद थे।