सूरत
सूरत में घटी दिल दहलानेवाली घटना, बाल-बाल बचा बाइक सवार
अडाजण में डंपर चालक ने बाइक सवार को 10 फीट तक घसीटा
सूरत में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं घटनाएं सामने आ रही हैं। फिर से एक दिल दहलानेवाली घटना अडाजण क्षेत्र में घटी। जिसमें डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारने से वह पहिए के नीचे आ गया। जिससे हादसे में घायल होने पर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत के रांदेर इलाके में माया केसूर स्ट्रीट में रहने वाला गोविंद सेलर नाम का शख्स ऋषभ अडाजण टावर से पास से काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था। तभी पिछे से अचानक डम्पर चालक ने उसे टक्कर मार दी।डंपर चालक ने बाइक सवार को करीब 8 से 10 फीट तक घीसटकर ले गया। इस हादसे में घायल गोविंद को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।