भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र के निरन्तर जाप से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति : भरत किशोर महाराज
सूरत। श्री मेवाड़ माहेश्वरी समाज एवं श्री माहेश्वरी सत्संग समिति सूरत द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक माहेश्वरी सेवा सदन आई माता रोड परवत पाटिया सूरत में भरत किशोर महाराज के मुखारविंद द्वारा शिव महापुराण कथा का दूसरे दिन का वाचन किया गया।
आयोजन समिति के कन्हैया लाल कल ने बताया आज दूसरे दिन की कथा में भरत किशोर महाराज श्री ने बताया की जिस दिन भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु ने भगवान शिव का प्रथम बार लिंग रूप मे पूजन किया उसी दिन को हमारे सनातन धर्म में महाशिवरात्री कहा जाता है। पूज्य महाराज ने बताया कि भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र के निरन्तर जाप करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाराज ने आज की कथा में भगवान शंकर की अनेक कथाओं का श्रोताओं को रसपान कराया। बीच बीच में सुन्दर भजनों की प्रस्तुति से कथा स्थल पर उपस्थित भक्तों ने भावविभोर होकर नृत्य करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।